What the difference between http and https

0

  What is  http / https ?

  Http :  (Hyper Text Transfer Protocol) 

    हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल   

     आपको पता होगा कि वेबसाइट एक ऐसी साइट है जो बहुत से पृष्ठों का संयोजन करके रखता है और हर पृष्ठ तक का पहुंचने के लिए उसका एक adress  होता है है जिसे यूआरएल कहते हैं अब आपको यह तो पता चल गया होगा 

      हमने कहा है कि वेबसाइट पृष्ठों का समुह है लेकिन पृष्ठों का संयोजन करने के लिए वह वेब पृष्ठों के  यूआरएल को store करके रखता है इसी को website कहते हैं | http किसी वबपेज को लोड करता है साथ ही यह सर्वर और उपभोक्ता के बीच संवाद कराता है मतलब ये मांगी गई  जानकारी ( अनुरोध ) का जवाब ( प्रतिक्रिया) देता है

     आपने बहुत से यूआरएल में सबसे शुरुआत में  http या https लिखा देखा होगा लेकिन दोनों में अन्तर क्या है ?

     https में यह s यह वेबसाइट कि सुरक्षा को बताता है यदि किसी साइट के यूआरएल में https  लिखा है तो वह एक सुरक्षित साइट है जिसमें यूजर्स का डेटा अवश्यकता अनुसार सिर्फ वह वेबसाइट ही पड़ता है या स्टोर करता है इसमें कोई तीसरा व्यक्ति कोई दखल नहीं दे सकता और आपका डेटा गैर हाथों में जाने से बच जाता है 

    यदि  यूआरएल http से स्टार्ट होता है तो यह ऊपर बताएं गये सभी जानकारी से विपरीत होती है इसमें आपके डेटा का गैर हाथों में जाने का संदेह रहता ऐसे साइट में विजिट करने से बचें और अपने पासवर्ड डालने के पहले सतर्क हो जाए 

    हमारे डेटा का महत्व हम स्वयं नहीं जानते लेकिन ये बड़ी बड़ी टेक कम्पनियां अच्छे से जानती है इस  विषय में विस्तार से चर्चा तो नहीं कर रहे लेकिन आपको ये जानकारी जाननी चाहिए कि आज डेटा का महत्व समझ कर गुगल भी सभी यूआरएल को http से आवश्यकता अनुसार https में बदल देता है और हम अच्छी तरह से internet suffering  कर सकते हैं |


        यह सभी बातें हम आपको सरल शब्दों में बताने की कोशिश कर रहे हैं, यदि कोई त्रुटि है तो हमें सुझाव दें | 

               धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)