एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन कैसे खरीदें ? स्मार्ट फ़ोन के ज़रूरी फिचर्स

0

      Best smartphone features 

      आज हम चर्चा करने वाले हैं, एक बेहतर स्मार्टफोन का चुनाव कैसे करें | आज के इस आधुनिक युग में स्मार्ट फ़ोन तो सभी चलाते हैं और भारत में तो स्मार्ट फोनों की संख्या तो चलाने वाले जनसंख्या से ज्यादा है यहाँ हर व्यक्ति अच्छे से अच्छे स्मार्ट फ़ोन की तलाश में रहते हैं लेकिन खरिदने के बाद वह इस फोन से संतुष्ट नहीं हो पाते इसलिए हम आपके लिए यह ब्लॉग लाएं हैं तो ध्यान पूर्वक पढिए 

   यहाँ हम आपको बहुत ही सरल शब्दों में समझाएगें | एक अच्छे स्मार्ट के लिए आप निम्नलिखित विशेषताओं पर ध्यान दें... 


1. Ram & Rom ( storage) 

  स्मार्ट फ़ोन लेते समय आप उसके स्टोरेज पर ध्यान दें | रैम और रोम में एक निश्चित अनुपात होता है जितना ज्यादा रैम होगा वह उतना ही अच्छा साबित होगा लेकिन रैम के उसकी कीमत भी बढ़ जाती है तो आपको सलाह देता हूँ कि यदि आप एक नार्मल यूजर्स हैं तो आप 2GB रैम  तक के स्मार्ट फ़ोन ले सकते हैं और यदि आप मीडियम यूजर्स है यानि आप सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो 4GB रैम  और आप नार्मल गेमर्स हैं तो कम से कम 6GB  रैम आपके लिए उपयुक्त होगा | 

2. Processer ( C.P.U.) 


  एक बेहतर स्मार्ट फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत उसकी प्रोसेसिंग स्पीड होती है और यह उसके प्रोसेसर पर निर्भर करती है | मारकेट में बहुत से  प्रोसेसर उपलब्ध हैं लेकिन समान्यता culcom snapdragen, media teck आदि हैं 

3. No. Of Core 

  आपको प्रोसेसर के बारे में तो पता चल गया होगा अब उसी प्रकार कोर की संख्या का भी महत्व है आप फोन खरीदते वक़्त अधिक से अधिक कोर की संख्या वाले फोन का चयन करें जैसे octacore 

4. Refresh rate 

     रेफ्रेरेस रेट आपके view exprience  को स्मूद और बेहतर बनाता है उदाहरण के लिए यदि किसी फोन का refresh rate 60hz है तो इसका मतलब है कि वह 1 सेकंड में 60 picture display करता है यदि 90hz है तो वह 1 sec में 90 picture display करता है यानि ज्यादा रिफ्रेश रेट तो बेहतर दृश्य अनुभव | नार्मल गेमर्स के लिए कम से कम 90hz तथा हाई गेमर्स के लिए 120hz का चुनाव करना चाहिए | 

5. Camera ( sensor & megapixels) 

   यह एक स्मार्ट फ़ोन का सबसे खाश विशेषता होती है सेंसर और मेगा पिक्सल दोनों ही बेहतर होनी चाहिए बेहतर कैमरा सेंसर से picture quality  अच्छी होती है और रंगों का अच्छा मिश्रण रहता है यानि अच्छे तस्वीर कैद किये जा सकते हैं लेकिन बहुत से स्मार्ट फ़ोन ब्रेंड सेंसर कि जानकारी नहीं देते | 

       मेगा पिक्सल  ( मेगा = 10 लाख, पिक्सल = जिसके संयोजन से एक तस्वीर बनती है) मेगा पिक्सल ज्यादा होने से आप उस कैद किये इमेज को अच्छे से जूम कर सकते हैं यानि इमेज की डीप डिटेल होती है | लेकिन याद रखिये कि  best picture quality ( colour ) उसके सेंसर पर निर्भर करती है | 

 6. Android version 

      स्मार्टनेस तो समय के साथ चलना है इसलिए स्मार्ट फ़ोन अप टु डेट होना चाहिए और इसके लिये उसका वर्जन लेटेस्ट या ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए 

7. Clean android 

      एन्ड्रायड फोन में डेटा सेफ्टी की बात कीजाए तो वो न के बराबर है लेकिन हम अपने फोन कुछ हद तक मालवेयर, वायरस से सेफ रख सकते हैं इसके लिए हमारा फोन क्लिन एन्ड्रायड होना चाहिए यानि कोई ब्लोट्वेयर, या कोई फालतू के प्री इंस्टाल एप्प न हो 
   
     ऐसा लो बजट स्मार्ट फ़ोन में  संभव तो नहीं परन्तु भारत सरकार ने अपना खुद का ओपरेटिंग सोफ्टवेयर प्रस्तुत किया है जिसका नाम  ... है इसे असानी इंस्टाल किया जा सकता है 

8. Battery capacity & charging support

     स्मार्ट फोन का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने  के लिए बैटरी कैपेसिटी अधिक होनी चाहिए औसतन 5000mah | यदि बैटरी कैपेसिटी कम या अधिक हमें उसके चारजींग सपोर्ट अधिक वोट का चयन करना चाहिए | 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)